ED raid in Chattisgarh – कोर्ट में पेशी से पहले आईएएस बिश्नोई का अंबेडकर अस्पताल में हुआ मेडिकल चेक अप…. बिश्नोई समेत तीन लोगों को ईडी ने किया गिरफ्तार

रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ के एक आइएएस समीर विश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आइएएस बिश्नोई को मेडिकल चेकअप के लिए अंबेडकर अस्‍पताल लाया गया, फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा। ईडी बुधवार को समीर विश्नोई और उनकी पत्नी को लेकर गई थी। आज समीर के अलावा व्यापारी सुनील अग्रवाल तथा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू दो दिन बाद रायगढ़ पहुंच गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में ईडी ने उनका सरकारी बंगला सील कर दिया था और स्टाफ की छुट्टी कर दी थी। राून साहू ने कहा है कि वह एक छोटा आपरेशन कराने के लिए हैदराबाद गई थीं। ईडी को सहयोग करने को तैयार हैं। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है। ईडी के यह छापे कोयले के कारोबार में घोटाले से संबंधित बताए जा रहे हैं। अभी इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने प्रदेश के तीन आइएएस सहित 16 कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी जांच की। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कालोनी से आइएएस समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी को ईडी की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। एक अन्य आइएएस जयप्रकाश मौर्या को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी गिरफ्तारी की गई है या नहीं।