CGPSC परीक्षा:छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नि:शक्त परीक्षार्थी को अभी लेनी होगी सह लेखक की अनुमति….. कोरबा जिले के 5168 परीक्षार्थी होंगे शामिल

 

राज्य लोक सेवा आयोग हर साल राज्य प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है।

संबंधित कलेक्ट्रट से लेनी होगी अनुमति
17 जिलों में बने हैं प्रारंभिक परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को होगी। दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आंख और हाथों से नि:शक्त परीक्षार्थियों काे आयोग सह लेखक की सुविधा देगा। लेकिन इसके लिए एक सप्ताह पहले यानी रविवार तक अनुमति लेनी होगी।

राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया, परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्ण रूप से दृष्टिहीन है या जिनके दोनों हाथ नहीं हैं। अथवा जो लोग अपने दाएं-बाएं दोनों हाथों का उपयोग नहीं कर सकते, उन्हें सहलेखकर सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उन्हें मेडिकल बोर्ड अथवा सिविल सर्जन का चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आयोग की ओर से तय शर्तों के मुताबिक सह-लेखक की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। सहायक लेखक की सुविधा लेने के लिए सह -लेखक की सहमति लेनी होगी। इसके बाद उसकी दो पासपोर्ट साईज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और उसकी लिखित सहमति के साथ परीक्षा तिथि के 7 दिन पहले तक संबंधित जिले के कलेक्टर कार्यालय से यह अनुमति लेनी होगी।

परीक्षा के दौरान इनपर प्रतिबंध रहेगा

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थी केलक्यूलेटर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी को अपने साथ डिजिटल डायरी, केलक्यूलेटर, सेल्युलर फोन और पेजर लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इन जिलों में होगी प्रारंभिक परीक्षा

अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, बिलासपुर, धमतरी, भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और बलौदा बाजार।

 

 कोरबा जिले के 5168 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कोरबा 5 फरवरी। छ. ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए 14 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो पाली में आयोजित किया जाएगा। जिले में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 5168 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था के साथ फर्नीचर, बिजली, पानी, टायलेट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए सभी प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़न दस्ता दल का भी गठन किया है। जिला कार्यालय कोरबा में कार्यालय अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 07759- 224 611 है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए समस्त दायित्वों का निर्वहन एवं संपादन करेंगे। जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा में 518, इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी कोरबा में 600, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल रामपुर कोरबा में 500, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 500, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, डीडीएम पब्लिक स्कूल कोरबा में 500, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, श्री अग्रसेन गर्ल्स कालेज कोरबा में 600, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में 600 एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा में 350 परीक्षार्थी लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।