CG 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कल आएगा:2.71 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री वर्चुअली कार्यक्रम में होंगे शामिल; ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम

छात्रों ने इस बार कोरोना की वजह से घर पर बैठकर ही परीक्षा दी थी।
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट रविवार यानी 25 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इस बार रिजल्ट जारी करने का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे के वक्त ये परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। छात्र यह रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 71 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे।

स्टूडेंट्स https://cgbse.nic.in/ या https://results.cg.nic.in/ पर क्लिक करके अपने परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। इस बार स्टूडेंट्स ने घर बैठकर परीक्षा दी थी। स्कूल को ही सेंटर बनाया गया था। इन सेंटर्स से स्टूडेंट 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र और आंसर शीट हासिल किए। सभी को आंसर शीट जमा करने के लिए 5 दिनों का वक्त मिला था।

छत्तीसगढ़ में एग्जाम फ्रॉम होम:घर में गाइड लेकर आंसर लिख रहे 12वीं के स्टूडेंट, शिक्षा मंत्री बोले- बच्चे कम से कम लिख तो रहे हैं

10वीं में तो कोई नहीं हुआ फेल
इस बार जारी किए गए 10वीं के रिजल्ट स्टूडेंट्स के जमा किए असाइनमेंट के आधार पर जारी हुए। इसमें कोई स्टूडेंट फेल नहीं हुआ। 97% बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 4 लाख 61 हजार 93 बच्चों का इंटरनल असेसमेंट किया गया था। जिन बच्चों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था, उनको भी मिनिमम मार्क्स देकर पास कर दिया गया है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 393 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। यह कुल स्टूडेंट्स का 97% है। 9 हजार 24 छात्रों की सेकंड डिवीजन आई। वहीं, 5,0673 थर्ड डिवीजन में पास हुए।