CG के 16 जिलों में संक्रमण शून्य:13 महीने में पहली बार प्रदेश में सिर्फ 48 पॉजिटिव मिले, कोरबा में एक मौत; लेकिन बस्तर में सबसे ज्यादा 98 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.56 प्रतिशत है। अभी तक 10 लाख 4 हजार 43 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 89 हजार 560 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। –
प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.56 प्रतिशत है। अभी तक 10 लाख 4 हजार 43 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 89 हजार 560 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रकोप अब काबू में आता नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश भर में 23,399 लोगों की जांच की गई। इस दौरान केवल 48 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 13 महीनों के दौरान यह पहली बार है, जब इतनी कम संख्या में संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले 5 जुलाई 2020 को 46 मरीज सामने आए थे। वहीं 75 लोग स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, शून्य संक्रमण वाले जिलों में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.56 प्रतिशत है। अभी तक 10 लाख 4 हजार 43 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 89 हजार 560 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

अब हर जिले में 100 से कम मरीज
प्रदेश में शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 931 रह गई। अब किसी जिले में मरीजों की संख्या 100 से अधिक नहीं है। सबसे अधिक 98 मरीज बस्तर जिले में हैं। जांजगीर-चांपा में 83, कोरबा में 69, जशपुर और कांकेर में 66-66 मरीजों का इलाज जारी है। बेमेतरा में 3 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में केवल 4 मरीज सक्रिय हैं। इन दोनों जिलों में नया मरीज भी नहीं मिला है।

एक मरीज की मौत हुई, अब तक 13,552 सक्रिय
शुक्रवार को प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित की मौत की रिपोर्ट है। यह मामला कोरबा जिले का है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह मौत कोमॉर्बिडिटी के साथ हुई है। इसको मिलाकर कोरोना महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13,552 हो गई है, इनमें से अधिकतर मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यानी मार्च 2021 के बाद ही हुई है।

राजधानी में 10 से सीधे 2 पर आया आंकड़ा
रायपुर में कोरोना संक्रमण का उलटफेर जारी है। गुरुवार को यहां 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके ठीक उलट शुक्रवार को केवल 2 नए मरीज मिले। इस महीने ऐसा चौथी बार है जब 2 मरीज मिले हों। 17 अगस्त को तो रायपुर में केवल एक नया संक्रमित सामने आया था। रायपुर जिले में अब केवल 44 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। उनमें से 9 ही अस्पताल में हैं।