CBSE रिजल्ट 2021:10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर फाइंडर लॉन्च, 31 जुलाई तक जारी होगा रिजल्ट

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं-12वीं की रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। दोनों क्लास के नतीजे जारी करने पहले बोर्ड ने 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है। कैंडिडेट्स के जरिए अपने रोल नंबर देख सकते हैं।

रोल नंबर जांचने के लिए स्कूल कोड की होगी जरूरत
10वीं के स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर पता करने के लिए अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। वहीं, 12वीं के लिए, स्टूडेंट्स को पेरेंट्स के नाम के साथ अपने स्कूल कोड की भी जरूरत होगी। स्टूडेंट अपने स्कूल में कॉल कर यह कोड पता कर सकते हैं।

ऐसे देखें 10वीं के लिए रोल नंबर

सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 की लिंक पर जाएं।
अब यहां कक्षा 10वीं का चयन करें।
नई विंडो खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
आपका रोल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
ऐसे देखें 12वीं का रोल नंबर

सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 की लिंक पर जाएं।
अब यहां कक्षा 12वीं का चयन करें।
नई विंडो खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आपका रोल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
कल आ सकता है 10वीं का रिजल्ट
CBSE कल यानी 30 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होने की संभावना है। कुछ वजहों से 10वीं का रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, बोर्ड को 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करना है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।