VIDEO कोरबा दुस्साहस – स्कार्फ बांध कर आई युवती शहर के मुख्य बाजार से दिनदहाड़े ले गई एक्टिवा, देखे वीडियो

Must read

https://youtu.be/ORJOn4caewY?si=PCOSgkKwuTT8rcS0

कोरबा : शहर का मुख्य बाजार पावर हाऊस रोड़ से एक सीए के छात्र की एक्टिवा को दिनदहाड़े चोरी कर लिया गया। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने पर व्यापारी उस वक्त भौचक रह गए, जब किसी पुरूष की जगह नकाब बांध कर एक्टिवा चोरी करते एक युवती नजर आई। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है।
पावर हाऊस रोड़ में सुनालिया चौक के पास रहने वाला छात्र संस्कार गुप्ता 21 वर्ष की एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 एएस 7826 खड़ी थी। संस्कार ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे पड़ोस में रहने वाले भाई ने घर की गली में खड़ी एक्टिवा को बाहर निकाल कर सड़क पर रखा। इसके बाद वे किसी काम से अपनी एक अन्य स्कूटी पर चले गए। रात करीब आठ बजे जब वह किसी काम से बाहर जाने के लिए घर से निकला, तब देखा कि एक्टिवा गायब है। आसपास तलाश किए जाने के बाद भी नहीं मिला, तो उसने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी देखा, तब पता चला कि 8.30 और नौ बजे के बीच एक युवती अपने साथ लाई नकली चाबी से गाड़ी का ताला खोली और ट्रांसपोर्ट नगर की ओर ले भागी। चेहरे को पूरी तरह स्कार्फ में उसने ढांक रखा था। पहले वह घर के गली के अंदर झांकी, सूना देख कर वह गाड़ी ले गई। टाप व जिंस पहन कर चोरी करने पहुंची युवती की पतासाजी कोतवाली पुलिस कर रही है। माना जा रहा है कि चोरी की इस घटना में अकेले युवती का हाथ नही है। इस गिरोह में कुछ ओर लोग शामिल हो सकते हैं। पूरी तरह रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।इसके पहले भी सुनालिया ज्वेलर्स के ठीक पीछे पार्किंग स्थल से एक एक्टिवा चोरी कर लिया गया था, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियो में असंतोष देखा जा रहा।

More articles

Latest article