कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के राजेश बने अध्यक्ष, मंत्री देवांगन ने की भवन के लिए 25 लाख की घोषणा, समाज में हर्ष की लहर

Must read

कोरबा : कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के भवन के लिए उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने 25 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। वार्ड क्रमांक दो में भवन का निर्माण होगा। इस मौके पर वार्ड के पार्षद आरती विकास अग्रवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने भी भवन के एप्रोच मार्ग व अन्य विकास कार्य के लिए पार्षद मद से राशि प्रदान करने की बात कही।
डीडीएम रोड स्थित राठौर समाज के भवन में आयोजित कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद नरेंद्र देवांगन व संतोष राठौर उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथि के रुप में उपस्थित मंत्री देवांगन के समक्ष पदाधिकारियों ने समाज के लिए भवन निर्माण की आवश्यकता रखी। मौके पर ही देवांगन ने भवन के निर्माण कार्य के लिए राशि की स्वीकृति पर सहमति जताई। उन्होने कहा कि हम चाहते हैं सभी समाज समान रूप से विकास करें और उनका अपना खुद का भवन हो। देवांगन ने आने वाले समय में भी गुप्ता समाज के विकास कार्यों के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्ड क्रमांक दो के सांई मंदिर के पीछे रिक्त भूमि में समाज का भवन निर्माण प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम पश्चात सप्तगढ़ बिलासपुर के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, संरक्षक सतीश की उपस्थिति में तीन वर्ष के लिए कोरबा की नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। सर्वसम्मति से राजेश गुप्ता को कोरबा इकाई का अध्यक्ष, डा राजीव गुप्ता को सचिव व कपिल गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रुप से कोरबा इकाई के पूर्व अध्यक्ष सालिकराम, दिनेश,चंद्रिका, डा पीयुष गुरूगोस्वामी, योगेश, रामसेवक, दीपक, अनिल, किरण, मनोज निर्मेश, सुरेश, प्रफुल्ल,हर नारायण, नंदकुमार, राजकिशोर, बालमुकुंद, ब्रिजेंद्र ,गौरी शंकर आदि उपस्थित रहे।

More articles

Latest article