रायपुर के भाजपा कार्यलय में ननकीराम को अंदर आने से रोका…..गृहमंत्री अमित शाह के बैठक में शामिल होने पहुंचे थे रामपुर विधायक

Must read

BJP कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री को नहीं मिली एंट्री, नाराज ननकीराम कंवर लौटे वापस, छत्तीसगढ़ में कई दिग्गजों के कट सकते हैं टिकट

छत्तीसगढ़/रायपुर :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर हैं. शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी रायपुर आए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा कार्यालय के अंदर एंट्री नहीं दी गई है. उनको भाजपा कार्यालय में अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा सरकार के कभी गृहमंत्री और वन मंत्री रहे वर्तमान में कोरबा जिले के रामपुर से वरिष्ठ भाजपा आदिवासी विधायक ननकीराम कंवर प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला में गेट पर ही रोक लिया गया और उन्हें कहा गया कि अंदर आने वाली सूची में आपका नाम नहीं है आप कार्य में प्रवेश नहीं कर सकते नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आदिवासी नेता और विधायक ननकीराम कंवर कार्यालय से वापस अपने निवास को लौट गये, बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अमित शाह की बैठक में शामिल होने आए थे, लेकिन उनको भाजपा कार्यालय के बाहर रोक दिया गया. इसके कई तरह के राजनीतिक समीकरण निकाले जा रहे हैं, आखिर इतने वरिष्ठ आदिवासी नेता का सूची में नाम क्यों नहीं डाला गया, चूक हुई या की गई, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह छत्तीसगढ़ के विधानसभाओं में कई दिग्गजों के टिकट काट सकते हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है और उन विधानसभाओं में युवा व फ्रेश चेहरा के प्रत्याशी मैदान में उतार सकते हैं ।

More articles

Latest article