399 दिन बाद 100 से कम पॉजिटिव:छत्तीसगढ़ में मिले 76 मरीज, जांच का आंकड़ा 40 प्रतिशत कम हुआ तो संक्रमितों की संख्या भी कम हुई; संक्रमण दर 0.3% हुई

छत्तीसगढ़ में रोज 40 हजार से 42 हजार नमूनों की जांच होती है। रविवार को हुई जांच सामान्य से केवल 60 प्रतिशत ही रही।
छत्तीसगढ़ के लिए रविवार का दिन बड़ी राहत देने वाला रहा। 399 दिन बाद ऐसा हुआ, जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 100 से कम मामले सामने आए। प्रदेश में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि रविवार को कोरोना की जांच भी रोज के मुकाबले 40 प्रतिशत कम ही हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 25,481 नमूनों की जांच हुई।

कोरोना संक्रमण की दो लहरों को झेलने के बाद यह पहला मौका है, जब प्रदेश में 100 से कम मरीज मिले हैं। इससे पहले 6 जुलाई 2020 को 98 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती ही गई थी। इस लिहाज से रविवार के आंकड़ों को काफी सकारात्मक माना जा रहा है।

हालांकि सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में रोज 40 हजार से 42 हजार नमूनों की जांच होती है। रविवार को हुई जांच सामान्य से केवल 60 प्रतिशत ही रही। वहीं मरीजों की संख्या शनिवार की तुलना में 36 प्रतिशत कम हो गई। शनिवार को प्रदेश भर में 42 हजार 533 नमूनों की जांच हुई थी और 120 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत थी, लेकिन रविवार को यह संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत हो गई।

बस्तर में 19 और रायपुर में केवल 3 केस

रविवार को प्रदेश भर में सबसे अधिक 19 पॉजिटिव केस बस्तर जिले से आए। उसके बाद जांजगीर-चांपा में 9, कांकेर में 8, जशपुर-बिलासपुर में 7-7 और रायपुर में केवल 3 नए केस सामने आए हैं। इन्हीं जिलों की संक्रमण दर भी सबसे चिंताजनक बनी हुई है।

9 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला

छत्तीसगढ़ में यह भी पहली बार हुआ है कि 9 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। शनिवार को 7 जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी।

केवल एक मौत हुई, आंकड़ा 13,540 हुआ

रविवार को छत्तीसगढ़ में केवल एक मरीज की मौत हुई। यह मौत जांजगीर-चांपा जिले में हुई है। प्रदेश के 27 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा 13 हजार 540 पहुंच गया है। महामारी की वजह से अगस्त के शुरुआती 8 दिनों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अब 1721 मरीज ही एक्टिव

प्रदेश में अब तक 10 लाख 3 हजार 154 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 87 हजार 893 लोग ठीक हो चुके। 89 लोगों को रविवार को ही डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों में से 13 हजार 540 लोगों की जान जा चुकी है। अब प्रदेश भर में केवल 1 हजार 721 मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाज जारी है। सबसे अधिक 137 एक्टिव केस बस्तर जिले में हैं। उसके बाद कांकेर में 133 और रायपुर-दुर्ग में 130-130 मरीज हैं। जांजगीर-चांपा जिले में 125 केस हैं। सबसे कम 5-5 केस बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हैं।

आज रायपुर के केवल एक केंद्र पर टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण अभियान एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। आज के लिए प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्रों को कम कर दिया गया है। जिलों के पास 15 हजार डोज से कुछ अधिक टीके ही बचे हुए हैं। रायपुर में आज केवल 20 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें रायपुर के केवल जिला अस्पताल केंद्र में टीका लगाया जाएगा। बिरगांव में 5, धरसीवां में 6, अभनपुर में 4, तिल्दा में 3 और आरंग में केवल एक केंद्र पर टीकाकरण होगा। इन 20 केंद्रों पर कोविशील्ड के 2 हजार 390 और कोवैक्सीन के 570 डोज लगाने का लक्ष्य तय हुआ है।

खबरें और भी हैं…