प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने आज टी पी नगर कोरबा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कोरबा विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों संतोष राठौर, सनीष कुमार, राजेन्द्र तिवारी एवं दुष्यंत शर्मा को विधानसभा चुनाव 2023 हेतु कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन जमा कर पावती प्राप्त किया है।
इस मौके पर कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अलावा रामपुर, पाली-तानाखार व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति में जयसिंह अग्रवाल ने अपना आवेदन जमा किया। इस मौके पर जयसिंह अग्रवाल ने सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं सभी सामाजिक संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में किये गये विकास कार्यो को बताया और आगे भी इसी प्रकार आप सबों का आर्शीवाद एवं दुलार से क्षेत्र में विकास को गति देने की बात कही। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, पानी व सड़क सहित सामाजिक भवनों पर किये गये प्रयास पर प्रकाश डाला।
Home Breaking News कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव 2023 हेतु कांग्रेस प्रत्याशी बनाए...