बालको ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन*
बालकोनगर, 17 अक्टूबर 2025। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के समृद्धि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बालकोनगर और आसपास के आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कंपनी ने स्थानीय छात्रों में हिंदी भाषा को बढ़ावा के लिए अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें तात्कालिक भाषण, कविता पाठन, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा शामिल थी। कार्यक्रम में 8वीं, से लेकर 12वीं के लगभग 120 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
बालको के सीईओ एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने बच्चों की कविता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सामंजस्यपूर्ण समाज की साहित्यिक नींव को आकार देने में आने वाली युवा पीढ़ी की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। हिंदी को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता शब्दों से परे है यह हमारी भाषा संस्कृति की समृद्ध विरासत को संजोये रखने का प्रयास है जो एक बेहतर और समावेशी समाज की ओर सराहनीय कदम है।
निबंध प्रतियोगिता में 5वीं से 8वीं के विद्यार्थियों ने ‘अगर मैं प्रधानमंत्री होता…’ एवं ‘मोबाइल फोन-लाभ और हानि’ तथा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने ‘सोशल मीडिया-लाभ और हानि’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन और हमारी जिम्मेदारी’ विषय पर निबंध के माध्यम अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ सामाजिक एवं मार्मिक संवेदना के साथ मनमोहक कविता से श्रोताओं पर अमिट छाप छोड़ी।
आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा थी जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य के इतिहास, परिचय, काव्य, लेखक, रचना और व्याकरण संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रतिस्पर्धा में आठ विद्यालय के 40 बच्चों ने भाग लिया जिसमें बाल सदन स्कूल, और दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको संयुक्त रूप से विजेता रहे।
–