छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में अब बस करीब 2 महीने रह गए हैं। टिकट के लिए बीजेपी में दावेदारों की होड़ लगी हुई है। 14 सितंबर को घोषित होने वाली भाजपा प्रत्याशियों की सूची चेहरे बदलने से उठ रहे कार्यकर्ताओं के बगावती सुर को शांत करने के लिए रोक दी गई। बिलासपुर में भी विरोधियों को मनाने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि बाहर से टिकटों की घोषणा स्थगित करने के पीछे परिवर्तन यात्रा का तर्क दिया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि घोषित 21 सीटों में से 4 जगह उठे विरोध के स्वर से पार्टी में खलबली मच गई है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि दूसरी किस्त में 4 बार के विधायकों और 60 पार के नेताओं को एडजस्ट किया जा रहा था, उनके बारे में पार्टी की अंदरूनी रिपोर्ट सही नहीं आने पर नए नामों पर रायशुमारी हो गई थी।
टिकट के लिए बीजेपी में दावेदारों की होड़ लगी हुई है।
सबसे बातचीत की जा रही है- पवन साय
नतीजतन एडजस्टमेंट से बाहर किए गए नेताओं को समझा-बुझाकर उनसे इस बात की अपील कराने पर सहमति लेने का प्रयास किया जा रहा है कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन डॉ रमन सिंह मंत्रिमंडल के सदस्य रहे कुछ वरिष्ठ नेता इससे सहमत नहीं हैं। ऐसी परिस्थिति में 12 सितंबर को दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा की 19 से अधिक सीटों के लिए रायशुमारी होने के बावजूद सूची को रोकना ठीक समझा गया।
‘ भाजपा की घोषित कुछ टिकटों को लेकर चल रहे विरोध के बारे में संगठन महामंत्री पवन साय से बातचीत कीगई उन्होंने स्वीकार किया कि टिकट घोषित होने के बाद थोड़ा बहुत विरोध रहता है, पर सबसे बातचीत की जा रही है।
बिलासपुर जिले की बात करें, तो बिलासपुर के बाद बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी ए श्रेणी की सीटें हैं।
टिकटों की घोषणा में समय लगेगा: पवन साय
भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय के मुताबिक टिकटों की घोषणा सेंट्रल का अधिकार है। दूसरी सूची घोषित होने में अभी समय लगेगा। 28 सितंबर को परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के बाद इसे घोषित किया जाएगा। कब, यह आलाकमान से तय होगा। चेहरे बदलने के बारे में उन्होंने कहा कि हर चुनाव में कुछ नए प्रत्याशी लिए जाते हैं।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल वैष्णोदेवी की यात्रा पर
बिलासपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शनिवार को वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि टिकटों की घोषणा परिवर्तन यात्रा के बाद होगी।