निधन – डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता का निधन

शोक समाचारडा. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता उम्र 88 वर्ष मेन रोड कोरबा का निधन 9:00 बजे हो गया है। ये प्रवीण गुप्ता, डा. प्रफुल्ल गुप्ता के पिता थे। एवं प्रतयुश गुप्ता एवं डा. प्रषशय गुप्ता के दादाजी थे। शाम 4:00 बजे निवास स्थान गुप्ता गली से मोती सागर पारा मुक्ति धाम ले जाया जायेगा।* *जेसीस प्रदीप गुप्ता के ताऊजी, एवं जेसीस हर्ष गुप्ता बड़े दादाजी थे*