ननकीराम के सभी विधायक प्रतिनिधि हुए पदमुक्त

कोरबा। रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने विभिन्न विभागों में अपनी अनुपस्थिति पर बैठकों में उपस्थिति के लिए बतौर विधायक प्रतिनिधि की नियुक्त की थी। श्री कंवर ने उक्त सभी नियुक्तियों को निरस्त कर प्रतिनिधियों को हटा दिया है। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कोरबा वनमंडलाधिकारी एवं कोरबा व करतला जनपद पंचायत के लिए नियुक्त विधायक प्रतिनिधियों रामनारायण सराफ ग्राम फरसवानी, अनिल चौरसिया रजगामार, ओमप्रकाश साहू गुमिया, विनय पाण्डेय रजगामार, नागेन्द्र ठाकुर रामपुर तथा राजेन्द्र राठिया निवासी करतला को विधायक प्रतिनिधि से हटा दिया गया है। श्री कंवर ने कहा है कि नियमानुसार प्रतिनिधि रखने का कोई प्रावधान नहीं है। इस कारण से विधायक प्रतिनिधियों को पद से मुक्त कर दिया गया है। संबंधितों को इसकी सूचना भी श्री कंवर ने दी है।

क्या अन्य विधायक भी हटाएंगे प्रतिनिधि..?वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने जिस तरह से प्रतिनिधि रखने का कोई प्रावधान नहीं होने का हवाला देते हुए अपने सभी प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया है, इसके बाद अब लोगों की निगाहें दूसरे विधायकों पर भी टिक गई हैं कि क्या वे भी नियम विरूद्ध नियुक्त किए गए विधायक प्रतिनिधियों को मुक्त करेंगे। यदि हां, तो कब तक?