थाना-चौकी का अवलोकन किया ऑब्ज़र्वर ने, दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश….. निर्वाचन कार्य के लिए पहुँचे बटालियन से भी की भेंट

Must read

 

कोरबा 13 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले में निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने आज शहर के थाने और चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कोरबा और रामपुर विधानसभा के प्रेक्षक श्री प्रियतु मंडल तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सी वेंकटा सुब्बा रेड्डी ने थाना दर्री, थाना कोतवाली,चौकी मानिकपुर , थाना सिविल लाइन और चुनाव संपन्न कराने आई विभिन्न बटालियन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदानकेन्द्रों सहित अन्य स्थानों में सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए।

More articles

Latest article