कोरबा – दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) कोरबा के बैच 2001 पास आउट पूर्व छात्र (Alumni) का बहुप्रतीक्षित पूर्व छात्र (Alumni) रीयूनियन इस वर्ष 24 जनवरी से 26 जनवरी तक कोरबा में आयोजित किया जा रहा है। करीब 25 वर्षों बाद एक बार फिर पुराने दोस्त और सहपाठी एक साथ मिलकर यादों को ताज़ा करेंगे और वर्षों पुरानी मित्रता को नए सिरे से जीवंत करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन पुराने साथियों को फिर से जोड़ने, यादों को ताज़ा करने और वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलने का एक भावनात्मक एवं यादगार अवसर होगा।
इस रीयूनियन में बैच 2001 के पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान परिचय एवं संवाद सत्र, स्मृति-साझाकरण, मनोरंजक गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा समूह फोटो जैसी विशेष गतिविधियाँ भी रखी गई हैं, जिससे यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन सके।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल एक मिलन नहीं, बल्कि डीपीएस कोरबा की गौरवशाली परंपरा, शिक्षा-संस्कार और मित्रता के मजबूत रिश्तों का उत्सव है। इस अवसर पर विद्यालय से जुड़े शिक्षकगण एवं विशेष अतिथि भी आमंत्रित रहेंगे, जिनका सम्मान किया जाएगा।
पूर्व छात्र (Alumni) टीम ने सभी पूर्व विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस रीयूनियन में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संपर्क:
साहिल क्षेत्रपाल | प्रशांत मुरारका | अभिषेक चौधरी



