ट्रेन हादसा – कोरबा मेमू लोकल खड़ी मालगाड़ी से टकराई….5 लोगों के मौत की पुष्टि…. बिलासपुर लालखदान के पास हुआ हादसा, हेल्पलाइन नंबर जारी, देखे हादसे का वीडियो

Must read

 

:

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। रेलवे ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 11 लोगों का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है।

रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने ने अब तक कई यात्रियों को बचा लिया है। पैसेंजर ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी बोगी में महिलाएं और बच्चे फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जाएगा। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

:बिलासपुर रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बिलासपुर रेलवे के सीनियर डीसी ने कहा कि जिसके भी परिजन अगर लापता हैं, तो वह हेल्पलाइन में कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जानकारी साझा करने की अपील की है।

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

चांपा: 8085956528

रायगढ़: 9752485600

पेंड्रा रोड: 8294730162

कोरबा: 7869953330

बिलासपुर रेलवे ने कहा- 5 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बिलासपुर रेलवे ने पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शाम करीब 4:00 बजे हुई जब बिलासपुर जिले में एक मेमू ट्रेन (एक यात्री ट्रेन) एक मालगाड़ी से टकरा गई।

30 मिनट पहले

बिलासपुर रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया

ट्रेन संख्या – 68733 गेवरा रोड – बिलासपुर मेमू के बिलासपुर स्टेशन के निकट हुए डिरेलमेंट को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा 8085956528

रायगढ़ 9752485600

पेंड्रा रोड 8294730162

कोरबा – 7869953330

उस्लापुर – 7777857338

दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध हेल्पलाइन

9752485499

8602007202

रायपुर लोकल को रोका गया, कई ट्रेनें लेट

बिलासपुर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रेनों को रोक दिया गया था। संत ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस भी लेट आई। रायपुर लोकल को 6:40 बजे रवाना किया जाना था, जो अब तक रवाना नहीं हुई है।

13 मिनट पहले

बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी ट्रेन कितनी लेट है। प्लेटफार्म नंबर 6 पर रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को अचानक पता चला कि यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी है, इसके बाद यात्री भागने लगे।

 

More articles

Latest article