कोरबा / कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। गणेश कुलदीप एक बार फिर से अध्यक्ष बने हैं जबकि नूतन सिंह ठाकुर का निर्वाचन सचिव के लिए हुआ है।
कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। मतदान के बाद सोमवार को मतगणना शुरु की गई। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर गणेश कुलदीप का निर्वाचन हुआ है,जिन्हांने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 37 मतों से हराया। पुरुष उपाध्यक्ष पद पर अनीश सक्सेना, महिला उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमारी कंवर, सचिव पद पर नूतन सिंह ठाकुर का निर्वाचन हुआ है। सह सचिव पद हेतु राजू कुमार देवांगन वहीं ग्रंथालय सचिव के लिए रामकुमार यादव का निर्वाचन हुआ है जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अमरनाथ कौशिक का कब्जा हुआ है।जिला अधिवक्ता संघ कोरबा चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे अब्दुल रहमान को 124 मत, धनेश कुमार सिंह को 11 मत, गणेश कुलदीप को 306 मत, सुधीर कुमार निगम को 270 मत मिले वहीं अवैध मतों की संख्या 6 रही। जबकि सचिव पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे । नूतन सिंह ठाकुर को 287 मत,प्रशांत कुमार को 21 रघुनंदन सिंह ठाकुर 139 मत, सुनील यादव को 264 मत मिले वहीं अवैध मतों की संख्या पांच रही।
\