कोरबा।आप पार्टी प्रत्यासी विशाल केलकर कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। यह ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें नगर निगम के कई वार्डों के लोग ठीक से जानते नहीं है ना ही कभी अपने वार्ड में देखे हैं। 5 साल पिछले विधानसभा में भी है अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे थे लेकिन जनता ने इन्हें बुरी तरह नकार दिया था। इस बार फिर से यह अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। बीते 5 साल में इन्होंने कभी किसी वार्ड का दौरा नहीं किया ना ही लोगों से उनकी समस्याएं जानने उनके घर तक पहुंचे। चुनाव के पहले बरसाती मेंढक की तरह अचानक चुनाव प्रचार करते कही कही दिख रहे है।शराब घोटाले का आरोप इनके मंत्री और मुख्यमंत्री पर भी लग चुके है ऐसे में ये वादा करते है की सरकार बनने के बाद अधिकारी कर्मचारि आम लोगो के घर तक समस्या का हल करने पहुंचेगी जो बहुत ही हास्यास्पद है। जिस प्रत्याशी ने कभी आम लोगों के सुध नहीं ली उनको चुनाव के वक्त अचानक गरीब जनता की सुध याद आ गई।पर ये जनता बहुत समझदार है ये पब्लिक है सब जानती है वो अपना जवाब 17 नवंबर को देगी।