कोरबा । कोरबा जिले में थाना दर्री पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की सेमीपाली दर्री क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर में घरेलू सिलेण्डर का अवैध भण्डारण कर अवैध रूप से बिक्री करता है। इस संबंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री रॉबिनसन गुड़िया से मागदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा थाना दर्री में पदस्थ उप निरीक्षक श्रीमति रश्मि थॉमस, सउनि ललित जायसवाल, आरक्षक गजेन्द्र व अन्य कर्मचारी की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली स्थित एक मकान में दबिश दी गई। जिनके कब्जे से 09 नग लाल रंग का घरेलू उपयोग सिलेण्डर जिसमें 03 नग भरा हुआ एवं 06 नग खाली रखना पाया गया इन सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और न ही कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिस पर उक्त गैस सिलेण्डरों को जप्त कर धारा 102 जाफौ की कार्यवाही की गई है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को पत्राचार कर जांच कार्यवाही की जा रही है।