
कोरबा। जिले में विद्युत विभाग की संपत्ति चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का थाना उरगा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये कीमत का एल्यूमिनियम केबल और तार बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई।
पुलिस के अनुसार, 27 जनवरी 2026 को वैष्णव ट्रेडिंग कंपनी के प्रोप्राइटर ने थाना उरगा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम लबेद में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत केबल कन्वर्जन का कार्य किया गया था। कार्य पूरा होने के बाद सामग्री गांव स्थित गोदाम में रखी गई थी।
26 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम से करीब 400 मीटर एल्यूमिनियम केबल (70 स्क्वायर), जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है, और लगभग 400 किलोग्राम एल्यूमिनियम तार, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 33 हजार रुपये है, चोरी कर ली।
मामले की जांच के दौरान मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 12 AU 1442 को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया पूरा माल बरामद कर जब्त कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मदन अग्रवाल सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विद्युत संपत्ति की चोरी और संगठित अपराधों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



