(कोरबा) मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़ने पर खोले गए 2 और गेट-अब तक खोले गए 8 गेट
* 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हसदेव नदी में
कोरबा । पानी की अत्यधिक प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए 05 सितंबर की सुबह 5:00 बजे गेट संख्या 4,5,6,8 के अतिरिक्त गेट संख्या 03 एवं 09 को 0.50-0.50 मीटर खोला गया, किन्तु इसके बाद भी बांध का जलस्तर 358.11 मीटर पर स्थिर है।
तदुपरांत उक्त जलस्तर को नियंत्रण कर कम करने हेतु सुबह 8:30 बजे 2 नए गेट, गेट संख्या 02 और 07 को भी आवश्यकतानुसार खोला गया है। अभी गेट संख्या 5-1.50 मीटर, गेट संख्या 6-1.50 मीटर, गेट संख्या 4-1.00 मीटर, गेट संख्या 8-1.00 मीटर, गेट संख्या 3-0.50 मीटर, गेट संख्या 9-0.50 मीटर, गेट संख्या 2-0.50 मीटर और गेट संख्या 7-0.50 मीटर खुला है। सभी गेटों से कुल 40,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, इस प्रकार बांध से कुल 49,904 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है l
उपरोक्त समस्त जानकारी बांगो बांध माचाडोली कोरबा छतीसगढ़ के कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र निखरा ने दी हैं। कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार गेटों को खोला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।