कोरबा – फूड प्वाइजनिंग से तीन मौत….दो की हालत स्थिर….डिज्नीलैंड मेला में दुकान लगाते थे

 

कोरबा। कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें डिज्नीलैंड मेला में दुकान लगाने वाले तीन लोगों की मौत हो गई है और दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह पांचो लोग फूड प्वाइजन का शिकार हुए हैं।
इस संबंध में मेला के संचालक कुलदीप वस्त्रकार ने बताया कि मेला में दुकान लगाने वाले व्यवसाईयों में शामिल पांच लोगों ने एक साथ मिलकर खाना बनाया था और इन्होंने खाना खाया। चिकन और अंडा की सब्जी इन्होंने बनाया था। खाना खाने के बाद देर रात करीब 3 बजे इन्हें उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द की शिकायत हुई। तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई थी व मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। मृतकों में कपड़ा व्यवसाई अनिल पांडे, सोहेल खान व समीर शामिल हैं। ये तीनों एमपी और यूपी के रहने वाले हैं। शवों को मर्च्युरी में शिफ्ट करने के साथ ही उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।