कोरबा: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद का चुनाव योगेश जैन ने जीत लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रप्रतिद्वंद्वी गजानंद अग्रवाल को परास्त किया। दोनों के मध्य मुकाबला कांटे का माना जा रहा था। बता दे की कोषाध्यक्ष ओर महामंत्री पद पर भी योगेश जैन पेनल के उम्मीदवार जीते हैं। इसलिए इस बात की चर्चा होने लगी थी की योगेश निश्चित ही चुनाव जीत जाएंगे।