कोरबा – छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक को सजा, शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त

कोरबा । छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड का है। यहां के एक शिक्षक के खिलाफ उसी स्कूल की छात्रा ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। इस मामले में न्यायाल ने शिक्षक को दोषी पाए जाने के बाद दो साल की सजा सुनाई है। न्यायालय के इस आदेश के बाद डीईओ ने दोषी शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
प्राथमिक शाला हरदेवा संकुल तनेरा में सहायक शिक्षक कौशलेंद्र कुमार राठौर की पदस्थापना थी। स्कूल में शिक्षकीय कार्य के दौरान शिक्षक कौशलेंद्र कुमार ने हायर सेंकेंडरी में अध्यन्नरत एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से शिक्षक फरार था। मामले में पीड़ित छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराया था। न्यायालय में पुलिस की जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद जांच में शिक्षक को दोषी पाया गया।