कोरबा – चोरों का दुसाहस , वाहन में लगा रखी थी पीली बत्ती …. सीआईएसएफ ने पीछा किया तो बेरियर तोड़ भागे

Must read

सीआईएसएफ लिखे और पीली बत्ती लगे वाहनों में लिखकर चोर कर रहे धड़ल्ले से कर रहे है चोरी एस ई सी एल दीपका गेवरा की खदानों से डीजल चोरी का सिलसिला बैखोफ और लगातार जारी है पेट्रोलिंग के दौरान दीपका खदान से 15 जेरेकिन डीजल चोरी कर ले जा रहें एक केंपर वाहन को सी आई एस एफ ने पकड़ा है , चालक फरार होने में कामयाब हो गया,
ताजुब की बात यह है की संगठित तरीके से हो रही डीजल चोरी में बकायदा वाहन मव CISF लिखा और पीली बत्ती लगी वाहनों को उपयोग में लिया जा रहा है।
पकड़े गए वाहन किसका है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है
वहीं हरदीबाजार के किसी कपड़े व्यवसाई और बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति का नाम सामने आ राहा है। CISF टीम ने बताया कि दीपका खदान से कैंपर 15 जरकन डीजल लेकर भाग रहे थे जिनका पीछा CISF टीम कर रही थी वही चोर बेरियर को तोड़ कर तेज ग आगे बाद जहां सीआईएसएफ ने टायर कलर लगाकर रखा हुआ था उसके लगभग आधा किलोमीटर आगे जाने के बा
फिलहाल सी आई एस एफ के द्वारा पकड़े गए वाहन को दीपका पोलिस के सुपुर्द किया जा रहा है । मौके पर एसीसीएल के सुरक्षा जवान और सीआईएसएफ के जवान बड़ी संख्या में मौजूद है

More articles

Latest article