(
कोरबा । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के विषय में कुछ दिनों से कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अमित जोगी ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि वे कटघोरा विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में प्रचार का जिम्मा उन पर है। ऐसे में अगर वो कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो बाकी क्षेत्रों का दौरा वे नहीं कर सकेंगे।
यही कारण है कि अमित जोगी का कहना है कि वह कटघोरा क्षेत्र के लोगों के हर कार्य में सहयोग करेंगे और उन्हें आशा है कि कटघोरा विधानसभा के लोग उन्हें और उनकी पार्टी को आने वाले समय में भी वैसा ही स्नेह देंगे जैसा अभी तक देते रहे हैं।