एनकेएच में पाईल्स का ईलाज एडवांस लेजर मशीन द्वारा….26 अप्रैल को निःशुल्क लेजर सर्जरी

कोरबा। एनकेएच अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सा सेवा की कड़ी में जिलावासियों के लिए एक और सुविधा प्रारंभ किया है। अस्पताल में आधुनिक लेजर पद्धति से बवासीर का ऑपरेशन किया जाएगा। खास बात यह होगी कि ऑपरेशन के 1 से 2 दिन बाद ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पहले बवासीर के मरीजों का ओपन और स्टेपल के माध्यम से सर्जरी की जाती रही है। इससे मरीज को 4 से 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है। अब जिले में पहली बार एनकेएच अस्पताल में बिना किसी कट के बवासीर का ऑपरेशन लेजर मशीन द्वारा किया जाएगा और मरीज को 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा ताकि मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। इस दौरान प्रत्येक घंटे मरीज से फीडबैक भी लिया जाएगा। पूर्ण संतुष्टि उपरांत मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। एनकेएच अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 26 अप्रैल, बुधवार को न्यू कोरबा हॉस्पिटल, मंगलम विहार कोसाबाड़ी में निःशुल्क कैम्प लगाया जाएगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बवासीर के मरीजों को नि:शुल्क सलाह व ट्रीटमेंट दिया जाएगा साथ ही अत्यधिक समस्या से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। एनकेएच प्रबंधन ने निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील पाईल्स से पीड़ित मरीजों से की है।