कोरबा, 18 दिसम्बर। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन की जिला इकाई का गठन किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सादिक शेख को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला महासचिव (संगठन) कैलाश यादव बनाए गए हैं।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर एवं महासचिव (संगठन) नौशाद खान की अनुशंसा से जिला कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई है। जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी इस प्रकार हैं : अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष सुधीर राजपूत, लक्ष्मीकांत जोशी, रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल असलम, महासचिव (संगठन) कैलाश यादव, महासचिव अरविंद पांडेय, सुरेश देवांगन, नवाब हुसैन, भगवती भंडारी, सचिव सुवेंदु शीट, डॉली सिंह, नीलम दास पड़वार, रमेश वर्मा, विकास पांडेय, लक्ष्मण महंत, जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, असलम शेख, गुणेश्वर ताम्रकार। नवनियक्त अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख ने बताया कि यूनियन का उद्देश्य पत्रकारों के वेलफेयर के लिए काम करते हुए उनके हितों की रक्षा करना है। यूनियन रचनात्मक कार्यों से भी जुड़ेगा। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन देश के 21 राज्यों में सक्रिय है। महासचिव (संगठन) कैलाश यादव ने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजीटल मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकार यूनियन का सदस्य बन सकते हैं। यूनियन को विस्तार देते हुए शीघ्र ही तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष अब्दुल असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन की सदस्यता निर्धारित प्रपत्र भरकर एवं वन टाइम शुल्क जमाकर ली जा सकती है। सदस्य को परिचय पत्र प्रदान किया जाता है तथा इंश्योरेंस कवर किया जाता है।