हरदीबाजार पुलिस चौकी में लगी आग , जप्त पटाखे से और भड़की आग

 

 

कोरबा। हरदीबाजार पुलिस चौकी के माल खाने में सुबह करी 6 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। मालखाने में रखे जब्ती के पटाखे, देसी शराब की बोतलें और कुछ अन्य सामान आग की चपेट में आ गए। चौकी के प्रथम मंजिल की खिड़कियों से निकल रही आग की लपटों के बीच फटाखे फूटने की आवाज से आसपास के लोग घबरा गए । मौके पर चौकी प्रभारी रमेश पांडेय व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे, सभी आनन-फानन में चौकी से बाहर निकले। चौकी प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को काल किया ।
कुसमुंडा ,दीपका समेत कई जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुचीं। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक माल खाना में रखे लगभग सभी समान जल चुके थे। चौकी प्रभारी का कहना है कि कितना समान जला है, इसकी जानकारी मुहर्रिर मिलान करने के बाद ही बता सकेगा। आग शार्ट सर्किट की वजह से ही लगी है ,यह स्पष्ट है।