कोरबा। दर्री रोड बंसत एजेंसी के सामने निवासरत व पुलिस विभाग से सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मोतीलाल चौरसिया 78 वर्ष का मंगलवार की रात 8.30 बजे निधन हो गया। पिछले तीन साल से अस्वस्थ थे। वे सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया व पत्रकार सूरज चौरसिया के पिता थे। अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व एक पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। अंतिम संस्कार मोतीसागर मुक्तिधाम में बुधवार को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।