सावधान – कोरोना वैक्सीन के नाम पर 5 लाख की ठगी…. जानिए ठगराज के आखिर कैसे लगाया लोगों को चूना

 

– एसईसीएल कर्मी सहित चार लोगों को बनाया साइबर ठगी का शिकार

कोरबा। साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वालों के द्वारा कोरोना रक्षक दवा कोविशील्ड का टीकाकरण के नाम पर भी ठगी शुरू कर दी गई है। कोरबा जिले के एसईसीएल कर्मी हर प्रसाद साहू शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी को पहला टीकाकरण के नाम पर चार लाख रुपए का चूना लगाया गया। अजय सिंह एसबीएस कॉलोनी से एक लाख, अधिवक्ता अजय साहू से 7200 रुपए एवं धर्म अस्पताल में भिलेश्वरी राठौर से 8000 रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था।

प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कराने के बाद इसका लिंक भेज कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं साइबर सेल के एसआई दुर्गेश राठौर के द्वारा इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए इनके खाते में ठग द्वारा ट्रांसफर कराई गई राशि को वापस दिलवाया गया। हालांकि ठगी के आरोपी न तो पकड़े जा सके हैं और न ही इनकी कोई पहचान हुई है लेकिन रुपए वापस मिल जाने से संबंधित पीड़ितों को बहुत ही बड़ी राहत मिली है। श्री करियारे ने कहा है कि किसी भी तरह से अनजान लिंक, एप्लीकेशUन डाउनलोड करने से परहेज करें। किसी भी तरह के झांसे में ना आएं। कोरोना टीकाकरण के लिए अस्पताल जाकर ही पंजीयन कराएं।