सर्राफा व्यापारी हत्याकांड अपडेट – अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय पर दूसरी बार हुआ हमला….. पढ़िए वारदात की पूरी खबर

Must read

गोपाल राय पर दूसरी बार,परिवार पर तीसरा हमला

कोरबा। रविवार रात सनसनीखेज घटनाक्रम में सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी पर जानलेवा हमला उनके घर में किया गया,उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल विभिन्न बिंदुओं पर शुरू कर दी है। घटनाक्रम को लेकर जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक महज 19 मिनट के भीतर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया। रात 9:40 बजे से 9:59 बजे के मध्य इस घटनाक्रम को घटित किया गया।

19 मिनट में वारदात कर फरार हुए हमलावर,DVR भी ले गए

मृतक सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी के एक परिचित ने बताया कि रात 9:37 के आसपास उनकी फोन पर बात हुई थी और इसके बाद 10 बजे के बाद इस घटनाक्रम का पता चला। बताया गया कि गोपाल राय सोनी एसएस प्लाजा पावर हाउस रोड स्थित अमृता ज्वेलर्स दुकान से घर करीब 7 – 7:30 बजे लौटे थे और ड्राइवर उन्हें घर में छोड़कर तथा कार को घर के दूसरी ओर के गेट से भीतर खड़ी कर लौट गया था। गोपाल राय घर पर अपनी बीमार पत्नी के साथ मौजूद थे और उनका छोटा पुत्र नचिकेता जो बाहर काम करता है और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहा है, वह पिता के आने के बाद कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था। घर पर सिर्फ दो ही लोग थे और करीब 9:40 बजे तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद घर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से गोपाल राय के गर्दन पर संघातिक एक से अधिक बार प्रहार किया और फिर यहां से जाते-जाते चाबी हासिल कर सीसीटीवी कैमरे का DVR साथ ले गए। सोफे पर रखा गोपाल का सूटकेश गायब है। घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। वारदातियों ने भागने के लिए गोपाल राय की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया। करीब 10 बजे पुत्र नचिकेता घर लौटा तो पिता को इस हालत में देख अन्य लोगों को सूचना दिया व गोपाल राय को अस्पताल ले गए।

गोपाल राय के घर में जाने और निकलने के दो अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन भीतर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। ब्लू डायमंड होटल के सामने स्थित उनके काप्मलेक्स से एक रास्ता है और थोड़ा आगे गली में भी एक रास्ता निकलता है जहां से कार को रखने और निकालने का काम किया जाता है। हमलावरों ने भागने के लिए इस रास्ते का उपयोग किया लेकिन भीतर कहां से घुसे यह रहस्य बना हुआ है। यहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कार को गेट खोलकर आराम से निकलने और फिर गेट बंद कर कार में बैठकर जाते हुए वारदती नजर आए हैं लेकिन चेहरा ढंका था। अज्ञात हमलावर लालूराम कॉलोनी मार्ग से निकलकर DDM रोड होते हुए कार सहित फरार हुए।

घटनास्थल पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना, सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी मातहतों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किये और आवश्यक पूछताछ परिजनों से करते हुए जांच के अलग-अलग बिंदु तय कर उस पर काम शुरू कर दिया गया है। जिले भर में नाकाबंदी कराई गई है। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई जिसने इनके भागने का रास्ता बताया।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, बदमाश हत्या के बाद केवल कार ले गए, घर पर किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

पहले भी हो चुका है हमला

बता दें कि गोपाल राय सोनी पर यह दूसरी बार हमला हुआ है। वर्ष 2000 में जब वे सिटी कोतवाली के पास गणेश डेयरी के पीछे निवास रखते थे तब गोपाल राय और उनके भतीजे संदीप पर रात को दुकान से लौटने के बाद घर में घुसते वक्त गेट पर ही हमला किया गया था। चलाई गई गोली लगने से संदीप की मौत हो गई जबकि गोपाल राय भी घायल हुए थे। वह घटनाक्रम आज भी शहर वासियों के जेहन में ताजा है। गोपाल राय पर दूसरा हमला रविवार को उनके घर पर हुआ। इससे पूर्व 80 के दशक में गोपाल राय के जीजा श्याम सुंदर सोनी संचालक सिल्वर सेंटर गांधी चौक पर हमला हुआ था। परिवार में यह तीसरी बार हमले की घटना हो चुकी है।

कल होगा अंतिम संस्कार
गोपाल राय का बड़ा पुत्र और बहू रायपुर में निवासरत हैं जो घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही रवाना हुए एवं पुत्री नेपाल में रहती है जो कोरबा लौट रही है। गोपाल राय का अंतिम संस्कार मंगलवार को किए जाने की जानकारी परिजनों ने दी है। इस घटना से सराफा व्यापारी उद्वेलित हैं।

More articles

Latest article