सरसों तेल में बना खाना खाकर सीआरपीएफ के 28 जवान बीमार…जांच के3 आदेश जारी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों के जवान बड़ी संख्या में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल हैं। पूरे बस्तर में इनके कई कैंप हैं। ऐसा ही एक कैंप सीआरपीएफ़ का सुकमा जिले के चिंतागुफा में भी मौजूद है।

यहां के 28 जवान फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए हैं। सभी जवान सीआरपीएफ़ की 150वीं बटालियन के सी कम्पनी से हैं। बीमार जवानों का सीआरपीएफ़ के फिल्ड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 12 जवानों का अब भी इलाज जारी है। हालांकि डाक्टरों के मुताबिक सभी की हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। फूड पाइजनिंग का कारण पुराने सरसों के तेल से बने खाना को बताया जा रहा है। वहीं कमांडेंट राजेश यादव ने जाँच के निर्देश दे दिए हैं