सबसे अमीर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया…. इन नए मंत्रियों के पास एक करोड़ से कम संपत्ति

नईदिल्ली। नए मंत्रिपरिषद में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिसमें से 36 नए चेहरे है. मोदी कैबिनेट में शामिल हुए इन मंत्रियों में कुल आठ मंत्री ऐसे है जिनके पास कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये की भी नहीं है. वहीं, चार ऐसे भी मंत्री शामिल है जिनके पास कई करोड़ की संपत्ति मौजूद है.

मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद इनमें शामिल हुए मंत्रियों की कुल संख्या 78 हो गयी है. हिंदी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इनमें सबसे अमीर मंत्री, कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया है. जिनके पास करीब 379 करोड़ की संपत्ति है. इन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है. वहीं सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री ओडिशा से बीजेपी महिला सांसद प्रतिमा भौमिक है. जिनकी संपत्ति 10 लाख से भी नीचे है. इन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया है.

दूसरे सबसे अमीर मंत्रियों में शामिल पीयूष गोयल को वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. इनके पास कुल 95 करोड़ की संपत्ति मौजूद है. मोदी कैबिनेट के तीसरे सबसे अमीर मंत्रियों में नारायण राणे भी शामिल है. जिनके पास कुल 87.77 करोड़ की संपत्ति मौजूद है. इन्हें माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.