कोरबा में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। हादसा बालको थाना क्षेत्र के रूमगड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक बालको क्षेत्र के रहने वाले थे। वे किसी काम से दर्री की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे और हाइवा उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
सड़क पर हंगामा कर हे लोग
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी सड़क पर लोगों का हंगामा जारी है।
ड्राइवर की कर रही तलाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूएसबी चौहान ने बताया कि चक्का जाम की स्थिति निर्मित होने पर अभी बस्ती वालों से बातचीत हो रही है। इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर की तलाश जारी है।