शराब पकड़ने पहुंची आबकारी की टीम को ग्रामीणों ने घेरा .. पथराव कर वाहन के तोड़े कांच

कोरबा। मसुरिहा गांव में कच्ची शराब पकड़ने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। आबकारी विभाग की जीप में पथराव की भी घटना हुई। सूचना मिलने पर हरदीबाजार की टीम मौके पर पहुंची। विवाद करते हुए पथराव करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ आबकारी उप निरीक्षक ने श्ािकायत की है।
पोला त्यौहार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासी उत्साह थी। देर शाम को हरदीबाजार चौकी अंतर्गत आने वाले मुरली पंचायत के आश्रित ग्राम मसुरिहा में आबकारी उप निरीक्षक सोनल अग्रावाल की टीम गांव पहुंची। यहां रहने वाले एक आदिवासी के घर की तालाशी के दौरान 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। उप निरीक्षक अग्रवाल वैधानिक कार्रवाई कर रही थी कि लाठी डंडे से लैश गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए और आदिवासियांे केा शराब बनाने की छूट सरकार की ओर से दिए जाने का हवाला देते हुए विवाद करने लगे। ग्रामीणांे का कहना था कि पर्व की वजह से घर में बाहर से रिश्तेदार आए हैं इस बीच जानबूझ कर आबकारी विभाग कार्रवाई कर ग्रामीणों को परेशान करती है। कुछ ग्रामीणों ने तो वसूली करने का आरोप लगाया। तनाव के बीच कुछ लोगों ने आबकारी विभाग के बोलेरो वाहन सीजी- 12 ए 4283 पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। उप निरीक्षक अग्रवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी और हालात बिगड़ने से पहले अधिकारी पहुंच गए और मामला किसी तरह शांत कराया।