विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली, देखे वीडियो

Must read

 

https://youtu.be/NpCn6JujRhg

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दिनांक 9 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक कोरबा जिला में स्वतंत्रता सेनानी इतवार सिंह खुरंसेगा(तानाखार )शौर्य जागरण यात्रा निकल गई जिसमें जिले के 9 प्रखंड कोरबा, कटघोरा, पाली, दिपका, रजगामार, करतला, कटघोरा, ग्रामीण ,पौड़ीऊपरोड़ा पसान में यात्रा भ्रमण एवं सभा की गई। शौर्य जागरण यात्रा में देश के वीर हुतात्माओं ,सैनिकों ,विभूतियो के बारे में बताया गया दिनांक 17 सितंबर को शौर्य जागरण यात्रा का समापन राम जानकी मंदिर बुधवारी में किया गया जिसमें क्षेत्र के विशेष संपर्क प्रमुख जुगराज धर, प्रांत सहसंयोजक शुभम कुमार नाग, प्रांत बलोउपासना अखेश जिला कार्य अध्यक्ष राजेंद्र तारक जिला मंत्री विजय कुमार राठौर जिला संयोजक बजरंग राणा मुखर्जी, जिला सहसंयोजक अखिलेश जयसवाल, कोरबा नगर अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव नगर संयोजक युगल श्रीवास, शौर्य जागरण यात्रा रथ को गगन, गौतम, ओम प्रकाश के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण किया गया ।

More articles

Latest article