लायंस क्लब वूमेंस बिलासपुर रक्तदान शिविर का किया आयोजन….युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

लायंस क्लब वूमेंस बिलासपुर द्वारा 24 जनवरी को संकल्प अाई हॉस्पिटल बिलासपुर में सिम्स ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्त दान कर लोगों की जीवन रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।साथ ही महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आईं। वूमेन्स क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष सईदा वनक और सदस्य रेहाना तबस्सुम ने भी रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया कि महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं और अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहकर न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी महत्त्व पूर्ण योगदान दे सकती हैं कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन श्री नितिन सलूजा ज़ोन चेयर पर्सन फरहीन चिश्ती मौजूद थीं जिनके द्वारा वूमेंस क्लब की इस गतिविधि की सराहना की गई और सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया । ब्लड बैंक के काउंसलर डॉक्टर अनिल सक्सेना ने आयोजन कि सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब के ऐसे आयोजन से समाज के लोगों को काफी लाभ मिलता है और कोरोना काल में जिस तरह लायंस क्लब ने 8 रक्त दान शिविर आयोजित किए उससे जरूरतमंद लोगों को जीवन दान मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में वूमेंस क्लब की सचिव शबाना बुखारी ,नीलोफर अंसारी ,तस्नीम बज्मी और वूमेंस क्लब बिलासपुर के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।