लायंस क्लब बिलासपुर का आयोजन – बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक उपयोग के शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव

लायंस क्लब वूमेंस बिलासपुर द्वारा 9 जनवरी को एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक उपयोग के शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव’ मुख्य वक्ता के रूप में नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉक्टर शिफा असलम और जैन इंटरनेशनल स्कूल से मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना गुप्ता के साथ डायटिशियन डॉक्टर कविता पुजारा मौजूद थीं वेबीनार में उन्होंने गजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल से बच्चों की आंखो पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और उससे बचाव के विषय में जानकारी दी । डाक्टर मीना गुप्ता ने बताया कि किस तरह इलेक्ट्रॉनिक उकरणों के अधिक उपयोग से बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे है और अभिभावक किस तरह अपने बच्चों को इसके दुषपरिणाम से बचा सकते है डॉक्टर कविता पुजारा ने बच्चों की आंखो और उनकी सेहत के लिए जरूरी खान पान के विषय में जानकारी दी और बताया की अच्छी diet से बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है…कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन नितिन सलूजा जी और ज़ोन चेयरपर्सन फरहीन चिश्ती ने वेबिनार को संबोधित किया और बच्चों से गैजैट्स के उचित और सीमित इस्तेमाल की बात कही। बेबी नार को सफल बनाने में लायंस क्लब की अध्यक्ष सईदा वनक ,मयूरी खंडूजा ,रेहाना तबस्सुम और वूमेंस क्लब बिलासपुर के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस वेबीनार में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और पालक गण शामिल हुए । यह जानकारी क्लब की PRO रेहाना तबस्सुम द्वारा दी गई।