रूमगढ़ा हवाईपट्टी के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिरे जीजा साले की मौत

मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे और किन परिस्थिति में हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोड़मा निवासी अंजोर सिंह 36 वर्ष व बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी निवासी जानी राम 22 वर्ष मंगलवार की शाम किसी काम से बालको आए हुए थे और वापस अपने घर सोनपुरी लौट रहे थे कि हवाईपट्टी्रके पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक से नीचे गिर पड़े। राहगीरों की मदद से अंजोर सिंह व जानीराम को गंभीरावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्यवाही बुधवार की सुबह की जाएगी। जिसके उपरांत ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा कि दोनों जीजा साला कहां आए थे और कहां जा रहे थे।