मितानिन स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी : डॉ सरोज पांडेय

Must read

 

मनेंद्रगढ़। आमजन को तत्परता से स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाली मितानिन स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी है। निश्चित ही गांवों में आज मातृ, शिशु मृत्यु दर में कमी आई है इसमें मितानिनों की प्रमुख भूमिका होती है। उक्त बातें सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह एवं समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि इनकी सेवा भाव को देखते हुए सम्मानित कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि मितानिनों के लगन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मितानिनों द्वारा लगातार सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास के साथ गर्भवती महिलाओं, रोगियों की सेवा व जनजागरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने मितानिनों की समस्याओं को सीधे संवाद के जरिए सुना और राज्य सरकार तक उनकी समस्याओं को ले जाने की बात कही।

उक्त कार्यक्रम के भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी,पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले,अनुपमा निशि, चंद्रिका चंद्राकर, कोमल पटेल,जयाकर,अखिलेश मिश्रा,आनंद ताम्रकार, सहित अन्य उपस्थित रहे।

More articles

Latest article