महंगा हुआ हवाई सफर… त्योहारी सीजन से पहले पैसेंजर्स को लगा झटका, सरकार ने घरेलू उड़ानों पर बढ़ाया किराया… जानिए कितना बढ़ेगा किराया?

 

नईदिल्ली 13 अगस्त 2021. फ्लाइट से सफर करना जल्द ही महंगा हो जाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. इससे पहले कोरोना की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं. कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली सीमा लगाई गई थी. वहीं ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए.

क्या है आदेश में: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 40 मिनट की अवधि के उड़ानों की एयर फेयर मिनिमम लिमिट में 11.53 फीसदी इजाफा किया गया है। अब ये लिमिट 2,600 रुपए से बढ़ाकर 2,900 रुपए हो गई है। 40 मिनट से कम की उड़ानों के लिए एयर फेयर मैक्सिमम लिमिट को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8,800 रुपए कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट के बीच की अवधि वाली उड़ानों की मिनिमम लिमिट अब 3,300 रुपए के बजाय 3,700 रुपए की गई है।

इन उड़ानों की मैक्सिमम लिमिट 12.24 फीसदी बढ़कर 11,000 रुपए हो गई है। वहीं, 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों की मिनिमम लिमिट 12.5 फीसदी ग्रोथ के साथ 4,500 रुपए है। इन उड़ानों की मैक्सिमम लिमिट 12.82 फीसदी बढ़ाकर 13,200 रुपए कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों में क्रमशः 5300 रुपए, 6700 रुपए, 8300 रुपए और 9800 रुपए की मिनिमम एयर फेयर लिमिट है। अब तक, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों की मिनिमम एयर फेयर लिमिट क्रमशः 4700 रुपए, 6100 रुपए, 7400 रुपए और 8700 रुपए थी।