भारी अव्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जिले के 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ संपन्न

कोरबा । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आर.पी. नगर कोरबा स्थित दशहरा मैदान में 51, महेशपुर कटघोरा स्थित कंवर समाज भवन में 74 जोड़ों कुल जिले में 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हिन्दू रीति-रिवाज से 125 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में आबद्ध हुए। प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

सामूहिक विवाह में भारी अवस्था देखने को मिली। महिला बाल विकास विभाग द्वारा सही तरीके से सामूहिक जोड़े में शामिल नवविवाहित दंपत्ति के लिए खास व्यवस्था नहीं की गई थी जिसकी वजह से कई जोड़े भटकते रहे।
प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत निर्धन और गरीब लोगो को सरकारी सहायता के माध्यम से निःशुल्क में विवाह कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही शासन की ओर से दम्पत्तियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। हमारी सरकार ने योजना के और बेहतर संचालन के लिए अनुदान राशि बढाकर 50 हजार कर दी है। जिससे आने वाले वर्षों में और बेहतर आयोजन होगा। उन्होने कहा कि सभी नव दम्पत्ति शांतिपूूर्ण ढंग से उन्नति के साथ जीवन यापन करें।
कार्यक्रम में शामिल कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी नवजोडो को शुभकामनाएं देते हुए सादगी से दाम्पत्य जीवन को आगे के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कोरबा जिला कलेक्टर संजीव झा ने नवविवाहित दम्पत्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा गरीब और निर्धन लोगो की मदद के लिए तथा समाजिक कुप्रथा को दूर करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से शासन के सहयोग से निःशुल्क विवाह कराने की सुविधा दी जा रही है। जिससे कमजोर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष कटघोरा रतन मित्तल, नगर पालिका दीपका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, नगर पंचायत छुरीकला अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश चन्द्रा, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, जनपद पंचायत पोंडी-उपरोड़ा अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेन्द्रों, गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, खाद्य आयोग सदस्य हरीश परसाई, छग महुआ आयोग सदस्य श्रीमती अमृता निषाद, राज्य योग आयोग सदस्य रवि बक्श, बीज निगम सदस्य रमेश अहिर, छग श्रम कल्याण मंडल सदस्य नरेश देवांगन, नवीन सिंह, कृषक परिषद सदस्य अमन पटेल एवं सदस्य छग राज्य मदरसा बोर्ड, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शार्दूल ठाकुर, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी गजेंद्र देव सिंह, वरिष्ठ लिपिक सहायक ग्रेड -1 आलोक पांडेय सहित विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोरबा शहर स्थित दशहरा मैदान आर.पी. नगर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 51 जोड़ों में दिव्यांग वोटलाल यशोदा ने सबका ध्यान खींचा। मुड़ापार निवासी वोटलाल बाल्यकाल से दिव्यांग है। पान ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करता है, वोटलाल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह में डूमरभांठा निवासी यशोदा चौहान का जीवनसंगिनी के रूप में साथ मिला। शारीरिक रूप से सक्षम होने के बावजूद यशोदा ने वोटलाल को जीवनसाथी चुन समाज को अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।