भारतीय जनता पार्टी ने बालको प्रबंधन की कार्यशैली पर उठाए सवाल…..प्रबंधन के अड़ियल रवैये के खिलाफ 10 फरवरी को धरना प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के अध्यक्ष डा राजीव सिंह जी के दिशा निर्देश में आज भारत एल्युमिनियम कॉरपोरेशन ( बालको ) प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया ।

इस ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता देने, बालको के विस्तारवादी विस्तारवादी नीति जमीन व आस पास के नालों में कब्ज़ा, किसानों के खेतों में जबरन राखड़ भराव, बालको के गोंद लिए गांवों में समुदायिक विकास में लापरवाही, बालको में कार्यरत मजदूरों और अपने कर्मचारियों के प्रति प्रबंधन के अड़ियल रवैये सहित अन्य मांगों को लेकर बालको प्रबंधन के खिलाफ 10 फरवरी को दोपहर 12बजे परसा भाटा चौक, बालको में विशाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।