बर्ड फ्लु से नहीं हुई थी कबूतरों की मौत, जांच रिपोर्ट आई निगेटीव

 

कोरबा/ देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लु का तांडव जारी है । संक्रमण की पुष्टिी होने के बाद लाखों पक्षियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में स्थिती सामान्य है और इस बीमारी से अब तक किसी पक्षी की मौत नहीं हुई है। हलांकि एसईसीएल की झोपड़ीपारा में पिछले दिनों 36 कबूतरों की मौत हुई थी जिसके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है,कि किसी भी कबूतर की मौत बर्ड फ्लु से नहीं हुई है। रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली है