प्रयागराज के मेजा में सड़क दुर्घटना, दस की मौत सभी कोरबा के

Must read

O मीरजापुर हाईवे पर बस और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर

कोरबा : प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाले थे और महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आ रहे थे। वहीं, मध्य प्रदेश की बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। शव को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया। डीसीपी विवेक चंद्र यादव का कहना है कि दस लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच कराई जाएगी और दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट किया जाएगा।
घटना रात करीब दो बजे की है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए कोरबा से प्रयागराज आ रहे थे, जबकि बस श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी, बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। हादसे में नौ लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

More articles

Latest article