पति की जान बचाने भालुओं से भिड़ गई पत्नी ….जीवनसाथी की बचाई जान खुद हुई जख्मी…..जिला अस्पताल में किया गया दाखिल

लेमरु थाना क्षेत्र के ग्राम अलगीडोंगरी में अपने पति की जान बचाने के लिए पत्नी दो भालुओं से भिड़ गई। जीवन साथी की रक्षा करते हुए पत्नी भालू के हमले में बुरी तरह घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
लेमरु थाना क्षेत्र के ग्राम अलगीडोंगरी में रहने वाली ईतवारी बाई पति पवित्तर सिंह के साथ बीती शाम करीब पांच बजे बकरी चराने जंगल गई हुई थी। इसी दौरान जंगल से निकलकर दो भालुओं ने पवित्तर सिंह पर हमला कर दिया। पति की जान संकट में देख ईतवारी बाई भालुओं से भिड़ गई और अपने पति की जान बचाने में कामयाब हो गई। हलांकि भालुओं से लोहा लेने के दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गई। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।

भालू के हमले में घायल ईतवारी बाई की पुत्री ने बताया,कि उन्हें वन विभाग से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल सकी है। घटना के कई घंटो बाद भी उसे मदद मुहैया नहीं हो सकी जिससे वे काफी परेशान है। बहरहाल महिला का उपचार जिला अस्प्ताल में जारी है जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।