दुर्ग जिले में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार:24 घंटे में 18 संक्रमित मिले, यह जुलाई माह में दोगुने; 26 दिनों में 313 पॉजिटिव मिले, 4 की हुई मौत

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है।

दुर्ग जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। सोमवार को 18 नए मरीज मिले हैं, जो कि इस माह जुलाई में मिली संख्या से दोगुने हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। खास बात यह है कि सैंपल की जांच का आंकड़ा कम हुआ है। सोमवार को जिले में 2564 सैंपल की जांच की गई थी। जुलाई महीने के 26 दिनों में 313 मरीज पॉजिटिव मिले और 4 की मौत हुई है।

दिनांक सैंपल की जांच मरीज मिले
22 जुलाई 3225 9
23 जुलाई 3314 6
24 जुलाई 3023 9
25 जुलाई 1750 9
26 जुलाई 2564 18
जिले में पिछले हफ्ते में शुक्रवार को केवल 6 केस मिले थे। फिर शनिवार, रविवार को केवल 9-9 मरीज सामने आए थे। वहीं सोमवार को दो गुना मरीज पॉजिटिव हुए है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है। केस इस तरह से बढ़े हैं, जुलाई महीने में पहले 3 फिर 5, 9 और अब 18 नए मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को कोरोना जांच भी कम हुई थी।

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना के नए मरीजों से जिले में मिले कुल मरीजों की संख्या 96488 हो गई है। इसमें से 94555 मरीजों की रिकवरी और 1792 की मौत हो जाने से एक्टिव मरीज 142 हैं। सोमवार को जिले में 18 मरीजों में सबसे ज्यादा 9 मरीज भिलाई में मिले हैं। इनमें खुर्सीपार, शांति नगर, रामनगर, सेक्टर-10, ग्रीन वैली और रिसाली शामिल है।

अभी ज्यादा सतर्क रहने की ज़रुरत
दुर्ग CMHO डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर बताते है कि जिले में कोरोना के केस जब कम हो रहे हैं। तब लोगों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। अगर नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो हालात खराब हो सकते है।L