दीपका खदान हादसा – कोयला खदान हादसे में चौथी मौत….रेस्क्यू टीम ने आज सुबह निकाला था ग्रामीण को बाहर

 

 

 कोरबा / दीपका कोयला खदान दुर्घटना में घायल एक और ग्रामीण की मौत हो गई है. लक्ष्मण पोर्ते नामक ग्रामीण को रेस्क्यू टीम ने 50 फीट नीचे खदान से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था।

गौरतलब है कि इस दुर्घटना में 18 वर्षीय प्रदीप और 19 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप का शव रेस्क्यू टीम ने मिट्टी के ढेर के नीचे से निकाला वही लक्ष्मण मरकाम और लक्ष्मणपोर्ते नामक दो ग्रामीण घायल अवस्था में निकाल कर अस्पताल भेजे गए थे। लक्ष्मण मरकाम कि कल ही मौत हो गई थी वहीं लक्ष्मण पोर्ते का आज निधन हो गया।